डीजे,डीएम,एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, कैदियों के लिए चलाए जा रहे कंप्यूटर, प्रोढ़ शिक्षा, सिलाई , नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षण आदि का किया अवलोकन
हापुड़।
जनपद के डीजे,डीएम,एसपी ने
बुद्धवार को जिला जेल का निरीक्षण कर वहां कैदियों के लिए चलाए जा रहे कंप्यूटर, प्रोढ़ शिक्षा, सिलाई , नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षण आदि का अवलोकन कर उसकी सराहना की।
जानकारी के अनुसार बुधवार को डिस्ट्रिक्ट जज बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, डीएम मेधा रूपम एवं एसपी दीपक भूकर संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण के तहत डासना स्थित जिला जेल पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कारागार चिकित्सालय, पाकशाला एवं महिला अहाते का विधिवत निरीक्षण किया गया तथा इण्डिया विजन फ़ाउंडेशन एवं ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रारम्भ की गयीं विधिक कार्यशाला का भी अवलोकन किया गया। उनके द्वारा कारागार के महिला अहाते में चलाये जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण, प्रोढ़ शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण, नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षण, एंब्रायडरी प्रशिक्षण तथा जेल में साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, हरियाली तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा कारागार में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ० एम०के० तोमर, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, अजय कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
7 Comments