News
डीएम मेधा ने परिजनों सहित नाना की अस्थियां गंगा में की विसर्जित , शांति के लिए की प्रार्थना
हापुड़। हापुड़ डीएम मेधा रूपम के नाना की अस्थियां परिजनों के साथ पूरे विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ डीएम मेधा रूपम के नाना डॉ ओमप्रकाश आर्य का निधन दिल्ली में 12 सितंबर को हो गया था।
डीएम मेधा रूपम के परिजन व मामा
अनुराग के साथ नाना की अस्थियां लेकर ब्रजघाट स्थित गंगाजी पहुंची, जहां पूरे विधि विधान के साथ नाना की अस्थियां गांगा में विसर्जित की।
10 Comments