News
डीएम प्रेरणा शर्मा को मिला हापुड़ पिलखुवा प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभारी का चार्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230328-WA0015-258x300.webp?resize=258%2C300&ssl=1)
हापुड़ । जिला अधिकारी जनपद हापुड़ प्रेरणा शर्मा को शासन ने हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण हापुड़ का प्रभारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
जानकारी के अनुसार एचपीडीए उपाध्यक्ष रही अर्चना वर्मा का चार माह पूर्व हाथरस डीएम पद पर तबादला हो गया था,तब से प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ही वीसी का चार्ज देख रहे थे। अब शासन ने डीएम प्रेरणा शर्मा को प्राधिकरण का प्रभारी वीसी का चार्ज दिया है।
4 Comments