डीएम पहुंची सरकारी स्कूल,शिक्षक बनकर बच्चों से पूछे सवाल
हापुड़। मंगलवार को डीएम
प्रेरणा शर्मा हापुड़ के गांव निजामपुर में संचालित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पहुंची और निरीक्षण किया। डीएम ने शिक्षक बनकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखकर शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा निजामपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची,विद्यालय में डीएम को देखकर शिक्षक हैरान हो गये। जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई,मिड-डे-मिल,शुद्घ पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत जिलाधिकारी कक्षा में पहुंची,जहां उन्होंने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखी,बच्चों से कुछ सवाल जवाब भी किये। डीएम निरीक्षण करने के बाद शिक्षकों को निर्देशित किया,कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये,वह आगामी दिनों में विद्यालय का पुन:निरीक्षण करेंगी।