डीएम ने गौशाला पहुंच किया निरीक्षण,गौ माता को जलाभिषेक व माल्यार्पण कर की पूजा, मंत्री सुरेश गुप्ता से की चर्चा

हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा ने गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व पर हापुड़ व उपैड़ा गौशाला पहुंच निरीक्षण किया तथा गौमाता को जलाभिषेक व माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव सभी के लिए आनंद और खुशियों का समय है। इस मौके पर हम सभी को भगवान् श्रीकृष्ण के आदर्शों को याद करने और उनकी भाँति गौमाता की सेवा का सुअवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि
जन्माष्टमी पर,निराश्रित गोवंश का पालन पूर्ण मनोयोग से करने का संकल्प लेने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने गौशाला में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं व अन्य व्यवस्था का परीक्षण कर सुधारात्मक उपयोगी निर्देश दिए गए।

इस मौकें पर गौशाला के मंत्री सुरेश गुप्ता,दीपक गोयल , सुमित कंसल , महेन्द्र शर्मा,डॉ रोहतास आदि थे।

Exit mobile version