डीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, डाक्टर सहित तीन नदारद, वेतन रूका, प्रभारी को दिया नोटिस
हापुड़। डीएम मेधा रूपम ने मंगलवार को धौलाना क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां एक डॉक्टर सहित तीन कर्मचारी गायब मिलें। डीएम ने तीनों का वेतन रोकनें के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार डीएम मेधा रूपम मंगलवार को धौलाना के सपनावत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते समय देखा गया कि अजय त्यागी, दिपांक तौमर एवं डॉ0 ईशा सज्जनहार दंतचिकित्सक अनुपस्थित पाए गये ,जिनका वेतन तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है।
डीएम मेधा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है यह नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित नहीं रहते हैं। उक्त प्रकरण की जॉच कराते हुए दोषी पाये जाने पर इनके विरूद्ध अग्रिम विभागीय, अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शेखर सिंह का अधीनस्थ कर्मियों पर शिथिल पर्यवेक्षण के कारण यह स्थिति उत्पन्न होना प्रतीत होती है जिसके कारण इनका स्पष्टीकरण लिया जाता है।
6 Comments