डीएम ने एएसपी को प्लेटिनम मेडल से नवाजते हुए किया सम्मानित, अन्य पुलिसकर्मियों को भी किया सम्मानित
हापुड़़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गणतंत्र दिवस की परेड़ के मौके पर शौर्य के आधार पर मिलें प्लेटिनियम मेडल व अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार डीजीपी द्वारा एएसपी सर्वेश मिश्रा को शौर्य के आधार पर प्लेटिनियम मेडल से नवाजा गया ।इसके अलावा एक निरीक्षक,एक दरोगा और 4 सिपाही को सिल्वर मेडल दिया गया।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने हापुड़ का नाम रोशन करके प्रदेश स्तर पर कर प्लेटिनियम पाया है। ये मेडल उन्हें शौर्य के आधार पर दिया गया है। पदक मिलने पर एसपी दीपक भूकर ने बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। वहीं, एसओजी प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक नसीम ख़ान को सिल्वर मेडल मिला है। इसके अलावा कांस्टेबल सोनू कुमार,अरशद रजा,मोहित कुमार व वचनवीर को भी सिल्वर मेडल मिला है। यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला है।
डीएम अनुज सिंह ने पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में एएसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों को मेडल लगाकर सम्मानित कर बंधाईयां दी।
5 Comments