fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

डीएम ने अधिकारियों सहित की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक,दिए निर्देश

हापुड़ । जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक l
जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्य यान के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए निर्वाचन हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों में वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने, कम्यूनिकेशन प्लान, बूथ इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतदेय स्थलों पर बूथ अवेयरनेस कमेटी की तैनाती तथा आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के लिये संवेदनशील मतदेय स्थलों को चिन्हित करने के लिये सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त एसडीएम सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्र से 500 मीटर की दूरी पर ही पार्टी द्वारा अपना कार्यालय स्थापित किया जाये। प्रचार वाहनों तथा लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
एसडीएम, सी0ओ0, बी0डी0ओ0 तथा ई0ओ0 संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए अर्धसैनिक बलों के रूकने हेतु चिन्हित किये गये स्थानों का भ्रमण कर निर्धारित गाईडलाईन के तहत व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी मतदेय स्थलों के बाहर निर्धारित प्रारूप और रंग में मतदान केन्द्र का नाम, मतदेय स्थल की संख्या, रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसर, बीएलओ का नाम, पदनाम और उनका मोबाईल नंबर तथा मतदेय स्थल से संबंधित महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या पेन्ट कराने के लिये सभी एसडीएम को हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया जाए प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग आशाओं की ड्यूटी लगाएं कोविड-19 दृष्टिगत रखते हुए मास्क व सैनिटाइजर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहें l चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जनपद में पिंक व आदर्श बूथ स्थापित किए जाएं जिससे जनता अपने मत के प्रति जागरूक रहें l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ अधिकारी मौजूद रहेl

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

8 Comments

  1. Pingback: tv size
  2. Pingback: fifa55cash
  3. Pingback: eat pussy
  4. Pingback: free chat
  5. Pingback: online chat

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page