डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पूर्व पेशगार पुलिस पकड़ से दूर,तलाश में जुटी हापुड़ पुलिस
डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पूर्व पेशगार पुलिस पकड़ से दूर,तलाश में जुटी हापुड़ पुलिस
हापुड़।
डीएम प्रेरणा शर्मा के फाइलों पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पूर्व पेशगार पुलिस पकड़ से दूर है। नाम दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के पूर्व पेशकार ब्रजभूषण पर बैंक संबंधी एक वाद की पत्रावली व आदेश पर डीएम प्रेरणा शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप हैं। एडीएम ने पेशगार के विरुद्ध दो एफआईआर दर्ज करवाई है।
प्रशासन के अनुसार पूर्व पेशकार ब्रजभूषण वर्ष 2013 से बागपत जनपद से हापुड़ में आए थे। वह राजस्व लिपिक, वासिल वाकी नवीस, धौलाना में एसडीएम के पेशकार भी रह चुके हैं। जबकि, दो बार अनियमितता मिलने पर इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुटी है।
जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।