डीएम के निर्देश पर 10 बदमाशों को पुलिस ने किया जिला बदर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस द्वारा 10 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया गया, जिनके निष्कासन की कार्यवाही की जा रही है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु 10 शातिर आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों हापुड़ के भड्डापट्टी निवासी रियासु उर्फ रिवाज कुरैशी ,जुनैद पुत्र अकील निवासी मौ० रफीकनगर,मनीष पुत्र हरीसिंह निवासी मौ० सोटावाली,
पिन्टू पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ० भीमनगर , धौलाना के शाहरुख पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम शेखपुर,
गढ़मुक्तेश्वर के वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम सरूरपुर,सलमान पुत्र रियाजुद्दीन,रियाजुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन ,मौमीन पुत्र मंगते व बहादुरगढ़ निवासी हरीश उर्फ हरिया को चिन्हित कर डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा जिला बदर किया गया है तथा जिला बदर किये गए अपराधियों को नोटिस तामील कराकर जिले की सीमा से निष्कासित किया जा रहा है।
उक्त जिला बदर अपराधी जिला बदर की अवधी में यदि जनपद की सीमा में मिलते है।
तो इनके विरूद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, प्रचलित वर्ष 2024 में अब तक कुल 51 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया गया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने ने बताया कि आमजन से अपील की जाती है कि यदि इनमें से कोई भी जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।