डीएम के निर्देश पर पुलिस ने किए 64 बदमाशों को जिला बदर
हापुड़। लोकसभा चुनाव में मतदान से पूर्व डीएम प्रेरणा शर्मा ने जनपद में 13 बदमाशों सहित इस साल 64 को जिला बदर किया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर 13 शातिर आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों हापुड़ निवासी
वसीम पुत्र समयदीन निवासी मौ० चमरी , शाकिब पुत्र मौ० शाहिद निवासी मोती कॉलोनी/मौ० कोटला मेवातियान ,
दीपक कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी मौ० कासिमपुरा ,
आफताब पुत्र कय्यूम उर्फ भूरे कुरैशी निवासी मौ० देहली गेट,
दिलशाद पुत्र हाजी तोहीद निवासी मौ० देहली गेट थाना
आसिफ पुत्र हाजी भूरा निवासी मौ० कोटला , धौलाना निवासी
अबरार पुत्र अनवार निवासी जाकिर कॉलोनी ग्राम पिपलैडा,
गढ़ निवासी शेर कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी आमना मस्जिद के पास ग्राम दौताई ,अमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली ,नासिर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बैट थाना सिम्भावली ,
संजय पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम रजापुर थाना सिम्भावली ,
नाजिम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली ,व
मुस्तफा पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली को चिन्हित कर जिला बदर किया गया है तथा जिला बदर किये गए अपराधियों को नोटिस तामील कराकर जिले की सीमा से निष्कासित किया जा रहा है।
उक्त जिला बदर अपराधी जिला बदर की अवधी में यदि जनपद की सीमा में मिलते है तो इनके विरूद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, प्रचलित वर्ष 2024 में अब तक कुल 64 शातिर अपराधियों को जिला बदर कराया गया है।
आमजन से अपील की जाती है कि यदि इनमें से कोई भी जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।