News
डीएम के निर्देश पर पुलिस ने जनपद से 6 बदमाशों को किया जिला बदर

हापुड़ । जनपद में अपराधों को रोकने के लिए हापुड़ पुलिस ने डीएम के आदेश पर 6 बदमाशों को जिला बदर कर दिया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर 6 बदमाशों धौलाना के करनपुर जट निवासी लाल उर्फ संदीप, कपूरपुर के ग्राम बझेड़ा कला निवासी इमरान, धौलाना के ग्राम खिचरा निवासी अफसार, ग्राम दौलतपुर टीकरी निवासी नितेश उर्फ नीतेश, हापुड़ के मोहल्ला निवाजीपुर सिकंदर गेट निवासी शाहआलम, हाफिजपुर के ग्राम गिरधरपुर तुमरैल निवासी सौरभ को जिला बदर किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जनपद में 2024 में वर्तमान तक
30 बदमाशों को जिला बदर कराया गया है।
