हापुड़। डीएम के निर्देश पर जनपद में खाघय सुरक्षा अधिकारियों को इधर से उधर करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्यय) द्वितीय महेन्द्र कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खादय सुरक्षा अधिकारीयो का क्षेत्र परिवर्तित करते हुए संदीप कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तहसील गढ़मुक्तेश्वर, शिवदास सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तहसील धौलाना के साथ नगर पालिका जोन-1 हापुड (अतिरिक्त प्रभार), श्रीमती पूनम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नगर पालिका जोन-2, हापुड, ओमप्रकाश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को हापुड देहात एवं नगर पालिका पिलखुआ (अतिरिक्त प्रभार), पर तैनात किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी है। उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानो के तहत कार्य करेगे।
11 Comments