डीएम की मेहनत लाई रंग : जनपद के विकास के लिए उघोगपतियों ने दिखाई रुचि : दिया 272 करोड रूपये का निवेश प्रस्ताव
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
गढ एवं हापुड़ को उ0प्र0 प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल विकसित किया जाना है । गढ ऐतिहासिक रूप से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। इसमें जिला उघोग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीयों के साथ इसको साकार रूप देने हेतु बेठक की गयी।
डीएम मेधा रूपम द्वारा जनपद के उपायुक्त उघोगो को निर्देशित किया गया, देश विदेश एवं स्थानीय निवेशकों से समन्वय व सम्पर्क करते हुए ज्यादा से ज्यादा निवेश गढ एवं हापुड़ में आकर्षित किया जाये।
जिलाधिकारी के निर्देश पर 272 करोड रूपये का निवेश प्रस्ताव जनपद हापुड़ को प्राप्त हुआ है। 125 करोड़ का प्रस्ताव पासवाड़ा होटल एण्ड रीजेंट प्रा०लि० द्वारा 100 करोड़ का प्रस्ताव एस०एम०सी० प्रा०लि० द्वारा 10 करोड़ रूपये का प्रस्ताव राज योगा एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा और 32 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्ताव अर्जुन सिंघल द्वारा रिर्सोट एण्ड विलेज टूरिजम क्षेत्र में 32 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। जिला उघोग केन्द्र को निवेश प्रस्ताव दिया गया है।
3 Comments