डीएम, एसपी, सीडीओ ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बनाई मानव श्रंखला, दिलाई शपथ, यातायात नियमों का पालन करनें की अपील
![डीएम, एसपी, सीडीओ ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बनाई मानव श्रंखला, दिलाई शपथ, यातायात नियमों का पालन करनें की अपील](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-23-13-50-43-821_com.google.android.apps_.photos2-jpg.webp?fit=1080%2C705&ssl=1)
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सोमवार को एस एस वी इंटर कॉलेज प्रागंण में डीएम,एसपी ,सीडीओ ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बनाई मानव श्रंखला बनाकर शपथ दिलाई और यातायात नियमों का पालन करनें की अपील की।
सोमवार को एस एस वी इंटर कॉलेज प्रागंण में सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर डीएम मेधा रूपम, सीडीओ प्रेरणा सिंह ,एसपी अभिषेक वर्मा, एसडीएम सदर सुनीता सिंह ,विधायक विजयपाल ने विद्यार्थियों के साथ मानव श्रंखला का निर्माण कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गई।
इस मौकें पर एएसपी मुकेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात आशुतोष शिवम् एवं एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
8 Comments