डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में 55 वकीलों को ल गी वैक्शीन,जारी रहेगा अभियान
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शुक्रवार को हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर 55 वकीलों का वैक्शीनेशन किया। बचें हुए वकीलों के लिए निर्धारित तिथि पर वैक्शीनेशन किया जायेगा।
एडवोकेट विवेक गर्ग ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग. व प्रशासन के सहयोग से हापुड़ कचहरी में वकीलों को टीका लगाया जा रहा हैं। शुक्रवार को कुल 55 वकीलों को टीका लगाया गया। शेष बचे वकीलों के भी निर्धारित तिथि पर टीका लगाया जायेगा।
उन्होनें बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु के सभी अधिवक्ता अपना नाम, पिता का नाम, अधिवक्ता पंजीकरण संख्या कृप्या सचिव अशोक गिरि अथवा विवेक गर्ग एडवोकेट चैम्बर नं० डी एस 20 मो0नं0- 9319296704 को नोट करा दे, जिससे स्वास्थ्य विभाग / प्रशासन से विचार विमर्श कर कोविड-19 की वैक्सीन अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई जा सके। वैक्सीन के लिए नियत दिनांक पर आधार कार्ड एव अधिवक्ता पहचान पत्र आवश्यक होगा। दिनांक की सूचना दी जायेगी।सुनील कुमार अग्रवाल संजय कंसल गोपाल सिंह सिसोदिया सत्यपाल सिंह तोमर अक्षय गुप्ता विकास त्यागी रवि कुमार अशोक कुमार गिरी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।
4 Comments