डिस्ट्रिक्ट कोर्ट निर्माण की धनराशि के लिए अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च,लगा जाम
हापुड़।
हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जमीन आंवटित होनें के बावजूद निर्माण के लिए शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त ना करनें से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने मंगलवार को 14 दिन भी हड़ताल रखी और नगर में पैदल मार्च किया, जिससे शहर में जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की धनराशि मुक्त करनें की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का पिछले 15 दिन से धरना प्रदर्शन जारी रहा है।
मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह और सचिव रविंद्र निमेष के नेतृत्व में अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद अधिवक्ता अतरपुरा, कोठी गेट, बुलंदशहर रोड से तहसील चौराहे से होते हुए लौट गए। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान मार्ग जाम कर दिया गया। नगर के मेरठ-बुलंदशहर मार्ग और गढ़-दिल्ली मार्ग पर वाहनों का आगमन बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला। हालंकि दोपहर तक रुक रुककर जाम लगता रहा। इसके बाद अधिवक्ता कचहरी में जाकर धरने पर बैठ गए।
9 Comments