डिब्बे खरीदने के बाद व्यापारी को तीन सगे मीट व्यापारी भाईयों ने नहीं दिए 68 लाख,दी धमकी, एफआईआर दर्ज
डिब्बे खरीदने के बाद व्यापारी को तीन सगे मीट व्यापारी भाईयों ने नहीं दिए 68 लाख,दी धमकी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
हापुड़ में एक व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों ने 68.04 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। व्यापारी को पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धौलाना के गांव बौड़ा कला निवासी राहत अली ने बताया कि उनकी फर्म “हिन्दुस्तान पैकेजिंग” है, जो मीट पैकिंग के डिब्बे बनाती है। आरोपियों में मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद रिहान शामिल हैं।
इन लोगों ने 8 अक्टूबर 2020 से 15 फरवरी 2022 के बीच राहत अली की फर्म से 92 लाख 4 हजार 548 रुपये के डिब्बे खरीदे, लेकिन केवल 24 लाख रुपये ही चुकाए। बकाया राशि 68,04,490.70 रुपये है, जो अभी तक नहीं दी गई है।
जब राहत अली ने पैसे मांगे, तो आरोपी उन्हें टालते रहे और धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।