HapurNewsUttar PradeshVideo
Trending
डा० सोमती केन सहित जनपद की सभी सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित – उमेश राणा
हापुड ।
भाजपा ने काफी जद्दोजहद के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पालिकाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है । हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी पद पर नगर के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर नरेन्द्र केन की पत्नी व कविनगर निवासी डाक्टर सोमती केन को घोषित किया है।
उधर गढ़ से राकेश बजरंगी व पिलखुवा से विभू बंसल , बाबूगढ़ से मुन्नी देवी को पालिकाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाय गया हैं।
7 Comments