News
डायट में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में बुद्धवार को चर्तुथ राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान हापुड – गाजियाबाद में चतुर्थ राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में संपन्न हुई।इस मौकें पर वरिष्ट प्रवक्तागण धर्मेन्द्र सक्सेना , राजेश कुमार सिंह, सचिन कसाना,प्रतियोगिता के नोडल शशि कान्त तिवारी, पिंटू कुमार , शशि कान्त तिवारी , प्रदीप कुमार , शालू , आकांक्षा आर्या , प्रशिक्षु राजेश यादव व खुशबू समन्वयक के रूप में मौजूद थे।
9 Comments