डांस को लेकर घराती व बराती में चले लाठी-डंडे,दो घायल
डांस को लेकर घराती व बराती में चले लाठी-डंडे,दो घायल
हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में डीजे पर डांस करने को लेकर घराती व बराती पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट व चाकू चल गए। इसमें दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ के नंगलामल से गांव सपनावत में बरात आई थी, जिसमें डीजे पर डांस करने को लेकर गांव सपनावत निवासी राहुल व अमित निवासी नंगलामल का विवाद हो गया।
इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन विवाद बढ़ गया।
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद चाकू भी चले, जिसमें राहुल व अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।