डग्गामार बस चालक ने वाहनों में मारी टक्कर, महिला की मौत
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात को एक डग्गामार बस के चालक ने शराब के नशे में दो वाहनों में टक्कर मारकर फुटपाथ पर चढ़ गई। जिससे बस में सवार महिला की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज बस को पकड़ चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के उपैड़ा निवासी आस मौहम्मद की पत्नी अफसाना (35) गांववासियों के साथ शनिवार रात दशहरा मेला देखकर वापस डग्गामार बस से घर लौट रही थी।
यात्राओं के अनुसार बस चालक ने शराब पी रखी थी, जैसे ही बस कुचेसर चौपला पर पहुंची, तभी बस चालक ने एक कार व बाईक में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। बस में झटका लगने से बस की खिड़की के पास खड़ी महिला
अफसाना सड़क पर गिरकर घायल हो गई। राहगीरों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज चालक को हिरासत में लेकर बस को बंद कर दिया।