ठेकों में कूमल कर शराब चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,शराब,बुलेरों कार व हथियार बरामद
हापुड़ । थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के ठेकों में कूमल कर शराब चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की शराब, बुलेरो कार व तंमचे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के सिखेड़ा वाले बम्बे की पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बुलोरो आती दिखाई दी। पुलिस को देख गाड़ीसवार गाड़ी भागनें लगें।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ लिया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठेकों में कूमल कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य पिलखुवा के ग्राम बड़ौदा हिंदुवान निवासी राजकुमार, ग्राम शाहपुर फगौता निवासी धर्मराज, ग्राम कुराली थाना जानी जनपद मेरठ निवासी विक्की हैं। जिनके कब्जें से 21 पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब, गाड़ी और तंमचे बरामद किए गए हैं।
6 Comments