News
ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टॉप पर बनवाएं रंगीन बस बॉक्स,निदेशालय ने की प्रशंसा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
यात्रियों की सुविधाओं के लिए हापुड यातायात पुलिस द्वारा जनपद में निर्धारित बस स्टॉप पर रंगीन पीले रंग से बस बॉक्स बनवाए गए जहां से यात्री सुगमता पूर्वक बस में सवार हो सके व उतर सके।
सीओ ट्रेफिक वैभव पांड़ें ने बताया कि यातायात पुलिस हापुड़ द्वारा दिए गए मानक के अनुरुप बस बॉक्स बनवाकर निदेशालय को भेजे गए थे,जिनकी निदेशालय द्वारा प्रशंसा की गई एवं प्रदेश के सभी जनपदों को इस ही प्रारुप में बस बॉक्स बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
5 Comments