ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर मौत
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज शव की शिनाख्त करने क प्रयास शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के निजामपुर रेलवे फाटक पर देर रात एक बुजुर्ग महिला (65) पार कर रही थी, तभी गाजियाबाद की ओर से हापुड़ आ रही ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत हो गई।
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया एक अज्ञात महिला के रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।