हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव गालंद से गुजर रहे रेलवे ट्रैक से जब लोग गुजर रहे थे तो उन्होंने एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त दिल्ली गुड मंडी मलका गंज निवासी लक्ष्मण पाल के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।