ट्रांसफार्मरों व खेतों से मोटर व तार चोरी करनें वालें गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार,मोटर व तार बरामद
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद व आसपास के क्षेत्रों से ट्रान्सफार्मेरों व खेतों की ट्यूबवेलों से मोटर ,तार चोरी करनें वालें गैंग का पर्दाफाश कर सिम्भावली पुलिस से सात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 3 बिजली मोटर, 2 मोटर के आर्मेचर, 1 ट्यूवैल का वाल, 1 बैन्ड, तार तांबा, ट्रांसफार्मर का तेल, 2 डस्ट प्लग, 6 अवैध चाकू व एक गाडी अशोका लीलैन्ड बरामद की हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक राम तोमर ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान
ट्रांसफार्मरों व खेतों से मोटर व तार चोरी करनें वालें गैंग के सात सदस्य
परवेज ,परवेज, नसीम , नदीम पुत्र शौकीन , जहांगीर,शाहरूख व वसीम को गिरफ्तार कर माल बरामद किया। गैंग के सदस्य हापुड़ व आसपास के जनपदों से ट्रान्सफार्मर, खेतों के ट्यूबवेलों व अन्य से मोटर,तार,तेल व अन्य सामान चोरी करते हैं।
4 Comments