ट्रक ने तेज गति से स्कूली बच्चों से भरी वैन में मारी टक्कर ,पलटी वैन,तीन बच्चें घायल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में हापुड़ की तरफ से आ रहे एक तेज गति ट्रक ने स्कूली वैन में जबरदस्त टक्कर मारी,जिससे तीन बच्चें घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों व थाना प्रभारी ने मौकें पर पहुंच बच्चों को वैन से निकाल अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाबूगढ़ के केन्द्रीय विघालय की वैन बच्चों की छुट्टी के बाद उन्हें लेकर घर छोड़नें जा रही थी,तभी बाबूगढ़ थानें के सामनें हापुड़ की तरफ से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन पलट गई। वैन सवार बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर थानें में बैठे थाना प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट ने मौकें पर पहुंच बच्चों को वैन से निकाल अस्पताल पहुंचाया ,जहा से इलाज के बाद बच्चों को घर के लिए छुट्टी दे दी गई।
6 Comments