ट्रक चालक से 100 रूपयें की अवैध वसूली में निलम्बित पुलिसकर्मियों के मामले में एएसपी ने शुरू की जांच
हापुड़।
तीन दिन पूर्व हाईवे पर ट्रकों से अवैध उगाही करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों का निलंबन कर दिया गया था। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार से शुरू कर दी है।
सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक ट्रक चालक द्वारा हापुड़ देहात की ततारपुर चौकी हाईवे-चार की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 100 रुपए की रिश्वत लेने की बात कही जा रही थी। पुलिसकर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रक को रोका और गाड़ी ट्रक से कुछ कदम आगे लगा दी। इसके बाद ट्रक का चालक उतारकर पुलिस की गाड़ी तक गया और कुछ मिनट बाद वापस आया। वापस आने पर जब चालक से पूछा गया कि कितने और किस बात के रुपए लिए तो चालक ने कहा कि कागज पूरे थे, फिर भी पुलिसकर्मी ने 100 रुपए ले लिए । जिसके बाद हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा ने हाईवे-चार गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश चंद और आरक्षी मोहित कुमार को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच उन्होंने एएसपी को सौंपी थी। एएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है । जिसके आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।