ट्रक और मिनी ट्रक, की टक्कर में क्लीनर की मौत
हापुड़।
थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिखेड़ा के निकट दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे से मिनी ट्रक टकरा गया। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक में फंसे क्लीनर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र अंतर्गत खखोड़ा गांव में रहने वाले विनीत ग्रेटर नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी का मिनी ट्रक चलाता है। शुक्रवार देर रात को वह क्लीनर रायबरेली के थाना जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर नौली में रहने वाले अनुराग के साथ मुरादाबाद सेमिनी में सामान भरकर ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। जैसे ही वह ट्रक सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव से सिखेड़ा के निकट पहुंचे तो हाईवे किनारे खड़े ट्रक से असंतुलित होकर उनकी मिनी ट्रक टकरा गई, जिसमें क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
11 Comments