ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को क्रिकेट बैट मारकर किया घायल
ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को क्रिकेट बैट मारकर किया घायल
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई में युवक ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र के सिर में क्रिकेट बैट मारकर उसे घायल कर दिया।
हापुड़ के मोहल्ला नई आबादी खाई निवासी आनंद प्रकाश ने बताया कि नौ दिसंबर की शाम को उसका पुत्र मानव ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मोहल्ला नई आबादी खाई की चौपाल पर पहुंचा तो कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे। इसी बीच उसका पुत्र भी वहां खड़ा होकर बच्चों का खेल देखने लगा।
आरोप है कि मोहल्ला निवासी आदित्य उर्फ ढल्लू यहां पहुंचा और उसके पुत्र
मानव के सिर पर क्रिकेट बैट मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे गंभीर चोट आई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।