ट्यूशन जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ व्यापारी का धेवता वृंदावन से बरामद
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में रेलवे रोड़ पर ट्यूशन जाते समय लापता हुआ नौ वीं क्लास का छात्र व व्यापारी का धेवता वृंदावन से परिजनों ने बरामद कर हापुड़ ले आएं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवपुरी निवासी व पालकी साड़ीज के संचालक राजेश अग्रवाल का धेवता मृदुल दीवान इंटर कॉलेज में नौंवी का छात्र है। देर शाम वह पटेलनगर में ट्यूशन पढ़ने गया था। लेकिन शाम छह बजे तक वापस नहीं लौटा। ट्यूशन में मालूम करने पर पता चला कि वह आज आया ही नहीं है। रिश्तेदारों तथा जान पहचान वालों से जानकारी करने पर कुछ पता नहीं चल सका था। शिवपुरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखने पर पता चला कि वह मयूरी रिक्शा पर जाता दिखा था।परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि लापता छात्र गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और फिर उसकी लोकेशन वृंदावन में मिली और उसे परिजनों ने वहां सकुशल बरामद किया।