टोलकर्मियों द्वारा किसानों के विरुद्ध अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर भड़की भाकियू,धरना देकर टोल फ्री करवाया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नेशनल हाईवें पिलखुवा स्थित टोलकर्मियों द्वारा किसानों पर अभद्र टिप्पणी करनें सें भाकियू कार्यकत्ता भड़क गए और उन्होंने टोल पर धरना देकर कुछ समय के लिए टोल फ्री करवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पिलखुवा टोलटैक्स से गुजर रहे भाकियू कार्यकत्ताओं के सामनें टोल कर्मियो ने किसानों से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।
जिससे क्षुब्ध होकर टोल कर्मियों के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन के युवा निवर्तमान् ज़िला उपाध्यक्ष
भानु सिद्धु मीरपुर, व परवींन बालियान, के नेत्रतव् मे टोल पर सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया।
कार्यकत्ताओं ने कुछ घंटो के लिए टोल फ्री करवाया और उनसे माफ़ी भी मँगवाई। भानु सिद्धु ने कहा किसानों का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।
टोल पर धरना देने मे अदनान, शक़ीब, गोलू चौधरी, भानू बछलोता, अभी बछलोता, प्रशांत शर्मा, निगम बलियान, दीपांशु शर्मा, सेकड़ो युवा किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
7 Comments