हापुड़। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलिज, हापुड़ में गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गजराज सिंह ने ध्वजारोहण किया और विद्यालय के प्रधान श्री राम नरेश शर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रूद्रप्रताप शास्त्री ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित किए।
विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रामधुन भी प्रस्तुत की। डॉ राजवीर सिंह ने दोनांे महापुरूषांे के जीवन संस्मरणों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अशोक शर्मा, सचिन गुप्ता, ओमपाल सोलंकी, शलभ नागर, श्रीमति चंद्रप्रभा शर्मा, नीति त्यागी, नम्रता अग्रवाल, पूनम शर्मा, भागीरथी शर्मा सहित सभी अध्यापक साथियों का योगदान रहा। मंच का संचालन श्री राजेन्द्र सिंह व प्रभात कुमार शर्मा ने किया। समाचार संकलन कर्ता।