टेलीग्राम लिंक भेजकर की 2.74 लाख रुपए की ठगी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवती से साइबर ठगों ने टास्क पूरा करने के नाम पर टेलीग्राम लिंक भेजकर 2.74 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ निवासी गरिमा नें बताया कि 16 नवंबर की शाम मेरे फोन पर एक नम्बर से फोन आया था। आरोपी ने पैसे कमाने के लिए फिर उस आदम ने मेरे को किसी और नम्बर से व्हटसेप से एक लिंक भेजा। जो कि टेलीग्राम का लिंक था। फिर मेने टेलीग्राम के लिंक पर किल्क किया। तों उसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई जिसमे पहले से ही 800-900 लोग जुड़े हुए थे । उसमे वो काम टास्क बताते और लिंक पर किल्क करने और 5 स्टार दो फिर उसका स्क्रीन शॉट लो अपनी रिसेप्शनिस्ट को भेजे। ऐसे 4-5 टास्क आये जिसके लिए कभी 100 रूपये तो कभी 50 रूपये उन्होने दिए फिर उसके बाद डेटा टास्क आया जिसमे पहले पैसे देने होते और पैसे डबल हो जाते हैं। उन्होंने ,74,720/- रूपये उनको दे दिए । ठगी का एहसास होने पर थानें में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।