टूटी सड़कों व जलभराव को लेकर महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
हापुड़ (रिशू सिंह)।
हापुड़ के एक मौहल्लेंवासियों ने 15 साल से टूटी पड़ी सड़कों व जलभराव को लेकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के इन्द्रगढ़ी वार्ड नम्बर 5 के मौहल्लेंवासियों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सदर सुनीता सिंह को ज्ञापन सौंपा।
मौहल्लेंवासियों ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 इन्द्रगढ़ी मे 15 वर्षो सड़क जर्जर हालत मे है जिसके कारण वहा वर्षों का पानी भर जाता है जिस कारण आने जाने मे दिक्कत होती है व गढढे भी हो रहे है जिससे राहगिरो व स्कूली बच्चो व बुजुर्गो को आने जाने मे काफी परेशनियो का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने एसडीएम से समस्या के समाधान की मांग की,जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया।