टीचर्स सेल्फ केयर के तत्वावधान में 30 सितम्बर को आयोजित होगा शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान,मृतक शिक्षक के परिजनों को शिक्षकों ने दी 50 लाख रुपए की मदद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम हापुड़ के तत्वाधान में 30 सितंबर को एसएसवी इंटर कॉलेज में शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक नौशाद अली ने दी उन्होंने बताया कि जनपद के गढ़ मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव अठसैनी के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद त्यागी जी का बीमारी के चलते देहांत हो गया था जिसमें टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के अध्यापकों ने 50 रुपए प्रति अध्यापक से उनके परिवार की मदद की तथा 50 लाख रुपए उनकी पत्नी के खाते में जमा कराए । कार्यक्रम में हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं हापुड़ विधानसभा से क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर , हापुड़ जनपद की वित्त एवं लेखा अधिकारी श्रीमती तबस्सुम उस्मानी , तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद , व धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया एवं टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम में जनपद हापुड़ के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा।
जिला संयोजक नौशाद अली ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ ने अनुमति प्रदान कर दी है सभी अध्यापक बच्चों को मिड डे मील खिलाने के बाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।