अनुशासनहीनता के कारण बसपा जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता, देवेन्द्र भारती नए जिलाध्यक्ष, नई लिस्ट जारी
हापुड़ (अमित मुन्ना, सोनू)।
अनुशासनहीनता के कारण पार्टी हाईकमान ने बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. ए० के० कर्दम को पार्टी बिरोधी गतिविधियों में लिए होने के कारण पार्टी से निष्काषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपा ने पंचायत उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है।
बसपा मेरठ मंडल के मुख्य सैक्टर प्रभारी प्रदीप जाटव ,राजकुमार गौतम व पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी समसुराइस ने संयुक्त रुप से जारी पत्र में कहा कि डा.कर्दम को कई बार चेतावनी देने के बावजूद इनमें कोई सुधार नहीं आया विभिन्न सूत्रों से जानकारी करने के बाद आज इनको बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किया जाता है तथा इनके स्थान पर जनपद हापुड का जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भारती (गढ) को बनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि ए० के० कर्दम द्वारा बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जो दी गई हो यह अमान्य से अब नई सूची देवेन्द्र भारती के द्वारा जारी की गई है।
13 Comments