टावर लगाएं जानें के विरोध मौहल्लेंवासियों ने प्रदर्शन कर दी चुनाव के बहिष्कार की घोषणा
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक मोहल्लें में अवैध रूप से लगाएं जा रहे टॉवर के विरोध में मौहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मौहल्ला त्यागी नगर वार्ड 35 में एक मोबाइल कम्पनी द्वारा घनी आबादी के बीच टावर लगाया जा रहा हैं। जिसका मौहल्लेवासियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा हैं।
मौहल्लेंवासियों ने आरोप लगाया कि
हापुड विकास प्राधिकरण व विद्युत विभाग द्वारा मौहल्ले में असंवैधानिक रूप से लगाये जा रहे टावर से काफी परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि यदि टावर को तत्काल सील ना किया गया,तो
आगामी विधान सभा चुनाव 10 फरवरी को मतदान का बहिष्कार किया जायेगा। जिसकों लेकर मौहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।।
7 Comments