ज्येष्ठ गंगा दशहरा के पर्व तैयारी शुरू, जिलाधिकारी ने ब्रजघाट गंगा नगरी का किया निरीक्षणहोगा रूट डायर्वरज

ज्येष्ठ गंगा दशहरा के पर्व तैयारी शुरू, जिलाधिकारी ने ब्रजघाट गंगा नगरी का किया निरीक्षणहोगा रूट डायर्वरज
-गंगा घाटों पर होमगार्डों व गोताखोरों को तैनात किया जाये
हापुड़।
सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने आगामी ज्येष्ठ गंगा स्नान दशहरा पर्व के आयोजन की तैयारी के मद्देनजर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गंगानगरी ब्रजघाट गेस्ट हाउस के सभागार में बैठक कर मेले की तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने व सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन पार्किंग,बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था,घाटों पर नहाने की व्यवस्था, ड्रोन सीसीटीवी कैमरे,साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था समय से पूर्ण होनी चाहिए। मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की साफ-सफाई हेतु स्विफ्टबार 50-50 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए। गंगा किनारे पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग एवं सांकेतिक चिन्ह लगाने हेतु भी निर्देशित किया।
उन्होंने नेशनल हाइवे पर अनावश्यक कटों को बंद करने,गंगा स्नान घाटों पर होमगार्ड की तैनाती करने हेतु भी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं होमगार्ड कमांडेंट को निर्देश दिये। नाव में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को ना बैठाया जाए तथा कोई भी नाविक शराब पीकर नाव नहीं चलाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान अस्थाई दुकानें स्थापित की जाए तथा दुकानों में साफ सफाई का ध्यान रखें तथा निरंतर खाने-पीने की चीजों की चेकिंग करते रहे। गंगा स्नान करने वाले घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे एवं गोताखोरों की भी तैनाती की जाए।
बैठक उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ब्रजघाट गंगानगरी का भी निरीक्षण किया गया।