ज्ञानलोक,राधापुरी,आर्यनगर, श्रीनगर सहित जनपद में मिलें 118 कोरोना मरीज
हापुड़़। जनपद में मंगलवार को हापुड़़
के ज्ञानलोक,राधापुरी,आर्यनगर, श्रीनगर सहित 118 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
हापुड़़ के राधापुरी हापुड़ में दो, अर्जुन नगर हापुड़ में तीन, आलमपुर हापुड़ में एक, श्रीनगर हापुड में एक, शानपुर हापुड़ में एक, पुलिस लाइन हापुड़ में दो, अहमदपुर हापुड़ में एक, चैनापुरी हापुड़ में एक, देवलोक हापुड़ में एक, आर्य नगर हापुड़ में एक, सर्वोद्य कालोनी हापुड़ में दो, साकेत हापुड़ में एक, नवज्योति कालोनी हापुड़ में एक, लालपुर हापुड़ में दो, रेलवे क्वार्टर हापुड़ में एक, बछलौता में एक,
महिला थाना हापुड़ में एक, अयादनगर हापुड़ में एक, लोधीपुर सोगहन गढ़ में एक, अम्बेडकर नगर गढ़ में एक, त्यागी नगर हापुड़ में एक, करनपुर धौलाना में एक, धौलाना में चार, भटियाना हापुड़ में एक, नंदगांव नगरिया हापुड़ मे एक, आर्य नगर हापुड़ में एक ,सिरोधन हापुड़ में एक, कंदौला धौलाना में एक, नवीकरीम हापुड़ में एक, फूलड़ी सिम्भावली में दो, हाजीपुर सिम्भावली में एक, फूलडेहरा सिम्भावली में एक, कोटा सिम्भावली में एक, शुगर मिल सिम्भावली में एक, हिम्मतपुर सिम्भावली में एक, सिखेड़ा सिम्भावली में एक, सरस्वती मेडिकल में एक , मौहल्ला गढ़ में एक, समाना धौलाना में एक, शैलेष फार्म पिलखुवा में तीन, दिनेश नगर पिलखुवा में तीन, अहमदपुर नया गांव पिलखुवा में एक, सिम्भावली में एक, मौहल्ला चाह डिब्बा पिलखुवा में एक, अशोक नगर पिलखुवा में एक, रफीक नगर हापुड़ में एक, जिंदल नगर धौलाना में तेरह, मीरापुर धौलाना में एक, धौलाना में दो, मिल्क धौलाना में एक, रसुलपुर धौलाना में एक, ककराना धौलाना में एक, सपनावत धौलाना में दो, गोविंदपुरम हापुड़ में एक, धौलाना शुगर मिल में एक, बझैड़ा धौलाना में एक, नारायणा धौलाना में एक, सिकंदराबाद हापुड़ में एक, छज्जुपुर धौलाना में एक, हापुड़ में चार, डहाना हापुड़ में आलमगीरपुर सिम्भावली में एक, ज्ञानलोक हापुड़ में एक,प्रेमपुरा हापुड़ में दो, जसरुप नगर हापुड़ में एक, सीएमओ आफिस हापुड़ में एक, लज्जापुरी हापुड़ में एक, पिलखुवा में एक, मौहल्ला मंडी पिलखुवा में तीन, पावला पिलखुवा में एक, सादिकपुर पिलखुवा में एक, मुकीमपुर पिलखुवा में एक, नंगला समाना धौलाना में दो, गढ़मुक्तेश्वर में दो,गांव जरौठी में दो, बक्सर सिम्भावली में एक, गांधी विहार हापुड़ में एक, आवास विकास कालोनी हापुड़ में
मरीज मिला हैं।
9 Comments