News
जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज तीसरा दिन उत्तम आर्जव धर्म मनाया गया
हापुड़। पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे गौरव जैन शास्त्री जी के सानिध्य में मवाना से आया ग्रुप के द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई विधान का आयोजन श्री अशोक सौरभ जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस दश लक्षण पर्व पर गौरव जैन शास्त्री ने बताया कि आज उत्तम आर्जव धर्म का दिन है – ‘उत्तम आर्जव कपट मिटावे, दुर्गति त्यागि सुगति उपजावें।’
- अर्थात् उत्तम आर्जव धर्म अपनाने से मन एकदम निष्कपट तथा राग-द्वेष से रहित हो जाता है। सरल हृदय व्यक्तियों के घर में लक्ष्मी का भी स्थायी वास रहता है।
शाम के समय 7:00 बजे आरती भजन संध्या का प्रोग्राम कराया गया जिसमें महावीर वर्मा मधुर द्वारा सुंदर भजनों को प्रस्तुत किया गया जिसको सभी ने आनंदमई होकर सुना ।
इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन,पुलकित जैन पुलकित जैन,नितिन जैन, संजीव जैन, अशोक जैन, अकाश जैन, विकास जैन ,तुषार जैन ,राकेश जैन, मोनू जैन, सुधीर जैन, ममता जैन,नीतुजैन प्रभा जैन ,मधु जैन, रिचा जैन ,गरिमा जैन,श्वेता जैन आदि लोग उपस्थित थे
9 Comments