News
जेल लोक अदालत में हुआ 4 वादों का निस्तारण
हापुड़।
जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ रविन्द्र कुमार प्रथम के आदेशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की देखरेख में एवं सिविल जज ( जू०डि०) एफ.टी.सी. – II, हापुड़ श्रीमति नेहा चौधरी की उपस्थिति में जिला कारागार डासना गाजियाबाद में हापुड़ से संबंधित विचाराधीन बन्दियों के मामलों के निस्तारण हेतु जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया एवं जेल लोक अदालत में कुल 7 वाद चिन्हित किये गये और 4 मामलों को जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारित किया गया।
7 Comments