जेई मैंस एग्जाम में ध्रुव भारद्वाज, कृष गर्ग, वैभव जग बंसी ने मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन
हापुड़। गढ़ रोड स्थित एल एन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेई मैंस एग्जाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल ब अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया एल. एन पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव भारद्वाज ने 97.9% कृष गर्ग ने 97.3% व वैभव जग बंसी ने 96.99% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपने अभिभावक व स्कूल का नाम रोशन किया
इन छात्रों के अलावा भी 10 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, उनकी सफलता पर उनके माता-पिता भी काफी उत्साहित हैं एल एन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आराधना बाजपेई ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनको बधाई दी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।
स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार अग्रवाल व सचिव विनय त्यागी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के सह सचिव केके अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य मधु अग्रवाल, पवित्रा त्यागी , व करुणा अग्रवाल तथा सभी अध्यापकों ने उनकी सफलता पर बधाई दी।
8 Comments