जूनियर बेसिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं की होगी वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति
हापुड़। जूनियर बेसिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाओं के पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांच साल बाद शिक्षकों को इसका लाभ मिल रहा है, वरिष्ठता की सूची ब्लॉक स्तरों पर तैयार हो गई है। बीएसए ने रिपोर्ट तलब की है, निर्धारित सारणी के अनुसार 30 अप्रैल तक इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें कम से कम पांच साल का अनुभव पूरा करने वाले स्थायी सहायक अध्यापकध्अध्यापिका पात्र होंगे। हापुड़ जिले के सैकड़ों शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।
पदोन्नति के संबंध में मिले पत्र के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व दंड का विवरण 15 फरवरी तक देना होगा। अंतिम वरिष्ठता सूची को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित पोर्टल पर 20 फरवरी तक प्रकाशित करना होगा। अंतिम ज्येष्ठता सूची के संबंध में पोर्टल पर शिक्षकों की आपत्ति 21 से 27 फरवरी तक ली जाएगी। इनका निस्तारण 13 मार्च तक किया जाएगा। इसको पोर्टल पर 16 मार्च तक प्रदर्शित करना होगा।
वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 25 मार्च को करना है। शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक मानव संपदा पोर्टल पर 28 मार्च तक अपलोड करना होगा। अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए वरिष्ठता के आधार पर खाली पदो पर पदोन्नति की कार्रवाई 10 अप्रैल से होगी। विद्यालयवार खाली पदों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित कर पदोन्नति शिक्षकों का पदस्थापना 15 से 20 अप्रैल तक करना होगा। पदोन्नति के बाद कार्यमुक्त व कार्यभार 29 अप्रैल तक ग्रहण किया जाएगा। पदोन्नति प्राप्त शिक्षकध्शिक्षिकाओं के विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल तक देना होगा।
जूनियर स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश मिल चुका है। आदेशानुसार प्रक्रिया शुरू करा दी गई है, शिक्षक चरणवार प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि उन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जा सके।–अर्चना गुप्ता, बीएसए।
7 Comments