जुडियो शोरूम में औषधि विभाग ने की छापेमारी,सैंपल भरें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के दिल्ली रोड़ जुडियो शोरूम में औषधि विभाग ने की छापेमारी कर सैंपल भरें।
शिकायत की सूचना के आधार पर हापुड़ औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली रोड़ स्थित ZUDIO (जुडियो) के शोरूम में ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल 2020 के अंर्तगत 2 लिपिस्टिक सहित 1 नेलपेंट कुल 3 सैंपल लेकर जांच हेतू प्रयोगशाला भेजे कार्यवाही के दौरान मंडल औषधि निरीक्षक गौरव लोधी भी मौजूद रहे।
ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट सही ना आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि समय समय पर दवाओं के साथ सौंदर्य प्रसाधन सामानों (कॉस्मेटिक आईटम) की सैंपलिंग आगे भी जारी रहेगी किसी भी हाल में जनपद में नकली एवं अधोमानक दवाओं व कॉस्मेटिक समान की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।