हापुड़। बाबा बाले हे
बाबा का संकीर्तन हापुड़ में नव ज्योति कलोनी शिव मंदिर मीनाक्षी रोड बालाजी महाराज जी का गुणगान हुआ किशनचंद्र अग्रवाल ने बताया बाबा के भजन गाते हुए बाबा आनन्द लिया गुरुदेव शुशानत तोमर ने कहा कि जीवन खत्म हुआ तो जीने ढंग आया हम तो बाबा तेरे बस तेरे हे संकीर्तन में बाबा बाले हे शुशानत तोमर का आशीर्वाद प्राप्त किया बाबा आशीर्वाद प्रशाद ग्रहण किया।