News
जीएसटी टीम ने दो शोरूम पर की छापेमारी,कागजात लिए कब्जे में
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवें रोड़ पर बुधवार को जीएसटी की टीम ने दो शोरूम पर छापेमारी कर कागजातों की जांच कर अपने कब्जे में ले लिया,जिससे शहर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को गाजियाबाद की जीएसटी की
एसआईबी की टीम ने उपायुक्त गौरव राजपूत के नेतृत्व में रेलवें रोड़ के राजेन्द्र नगर के पास ब्रांडेड शोरूम व रेड टेप जूते के शोरूम पर छापेमारी कागजातों को कब्जे में लेकर पूछताछ की। छापेमारी से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
7 Comments