जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने सीएम को संबोधित एक ज्ञॉपन डिप्टी कमिश्नर को सौंपा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ ने जीएसटी विभाग द्वारा छापे के विरोध में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डिप्टी कमिश्नर लाल चंद को ज्ञापन दिया।कारोबारियों के संगठन ने ज्ञॉपन में कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजारों में जाकर छापे की कारवाही से व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त हैं जीएसटी लागू होने के बाद दो साल लगातार लॉकडाउन का प्रभाव रहा जिससे व्यापार जगत अभी तक उभर नही पाया ।

मंडल ने मुख्यमंत्री से जीएसटी सर्वे छापे की कारवाही को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की ।।
जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ( हाइड्रो वालो )ने कहा की व्यापारी एक सम्मानित करदाता हैं भय का माहोल बनाकर अराजकता की स्तिथि बनाना उचित नहीं है

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विनीत जैन कसेरे, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री विपिन सिंघल, नितिन गर्ग , ऋषभ गर्ग, दीपक बंसल, आदि उपस्थित थे।।

Exit mobile version