जीएसटी की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी कर उघमी से जमा करवाएं एक करोड़ रुपए

हापुड़। जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी की टीम ने मंगलवार को एमजी रोड स्थित जेएमएसडी इंडिया पोलीमर्स में छापा मारकर एक करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी। अधिकारियों ने मौके पर ही जुर्माने की धनराशि को सरकारी खाते में जमा कराया। कंपनी बोगस फर्मों के जरिए टैक्स बचाने का खेल कर रही थी। वहीं, जांच में टैक्स चोरी की धनराशि कई गुना बढ़ने का अनुमान है।
एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने एमजी रोड स्थित जेएमएसडी इंडिया पोलीमर्स पर कार्रवाई की। यह कंपनी प्लास्टिक के स्क्रैप को साफ कर चूरा बनाती है। जिसे दूसरी कंपनियों को बेचा जाता है।
इस चूरे का प्लास्टिक दाना बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जो कंपनी बंद
हो चुकी हैं, उन बोगस फर्मों पर ही बिलिंग करके गलत तरीके से आईटीसी क्लेम
किया जा रहा था, जिसके बाद कंपनी निशाने पर आ गई थी।
मंगलवार को टीम ने जांच की है, इसमें यह पूरी गड़बड़ी मिली है। उन्हें अंदेशा है कि यह टैक्स चोरी ज्यादा हो सकती है, इसलिए जांच जारी रहेगी। जिन अन्य फर्मों से भी लेनदेन हुआ है। उनके बिलों आदि की भी जांच कराई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसके लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया। वहीं, कार्रवाई से एमजी रोड के उद्यमियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सहायक आयुक्त श्रुति गुप्ता, राज्य कर अधिकारी सतीश तिवारी, उप कर अधिकारी कमलेश कुमार व रोहित कुमार सिंह व उनकी टीम मौजूद रही।